Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/ग्रामीणों ने पिस्तौल के तीन बदमाशों को पकड़ पुलिस के हवाले किया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 12, 2025

MADHEPURA/ग्रामीणों ने पिस्तौल के तीन बदमाशों को पकड़ पुलिस के हवाले किया

कुमारखंड प्रखंड के बेलारी थाना अंतर्गत टेंगराहा परिहारी पैक्स अध्यक्ष की हत्या करने आये तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने देशी पिस्तौल एवं गोली के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार के पडोस में शनिवार की शाम भोज का कार्यक्रम चल रहा था.

इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक उनके दरवाजे पर बाइक खड़ी कर उनकी रेकी कर रहा था. आज्ञात युवकों को खड़ा देख उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने युवकों से काफी समय से खड़ा होने कर कारण पूछा तो खड़े एक युवक ने उनपर गोली चलाने का प्रयास करने लगा. अपनी बचाव करते हुये उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी पर भोज खा रहे लोग दौड़ पड़े. लोगों को अपनी ओर आता देख तीनों युवक बाइक पर सवार होकर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने जान की प्रवाह किये बिना बदमाशों को लोडेड देशी पिस्तौल एवं एक कारतूस के साथ पकड़ लिया. पकडाए युवकों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मुरलीगंज थाना के मुरलीगंज रहिका टोला वार्ड संख्या 13 निवासी शिवम् कुमार पिता राजेश यादव दुसरे युवक ने अपना नाम आयुष कुमार पिता धीरेंद्र यादव एवं तीसरे युवक ने अपना नाम शिवम् कुमार पिता पंकज यादव बताया. तलाशी के दौरान शिवम् कुमार जींस पेंट की जेब से एक जिंदा कारतूस भी मिला. ग्रामीणों ने बाइक सहित तीनों बदमाशों को कब्जे में लेकर इसकी सूचना थानाध्यक्ष राजू साहू को दे दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच गये. पैक्स अध्यक्ष ने ग्रामीणों द्वारा पकडाए तीनों बदमाश को देशी पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस तथा बाइक के साथ सुपुर्द करते हुये जान से मारने के उद्देश्य से घर आकर कर जानलेवा हमला करने के आरोप में देस दर्ज कराने हेतु आवेदन दे दिया. थानाध्यक्ष ने बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.