Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/बंगाली बाजार रेलवे फाटक पर फंसा ओवरलोड कंटेनर, गेट बंद नहीं होने से 35 मिनट तक होम सिगनल पर रुकी रहीं ट्रेनें - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, March 4, 2025

SAHARSA/बंगाली बाजार रेलवे फाटक पर फंसा ओवरलोड कंटेनर, गेट बंद नहीं होने से 35 मिनट तक होम सिगनल पर रुकी रहीं ट्रेनें


दिल्ली से सहरसा पहुंचा माल से लदा कंटेनर बंगाली बाजार रेलवे फाटक संख्या 31 पर हाईगेज में फंस गया। कंटेनर की ऊंचाई अधिक होने के कारण कंटेनर ट्रैक पर ही फंसा रहा। इससे मानसी और सुपौल से आने वाली पैसेंजर ट्रेनें फंस गईं। दोनों ट्रेनों को होम सिग्नल पर रोक दिया गया।

घटना रविवार रात 11:50 बजे की बतायी जा रही है। कंटेनर डुमरैल की ओर जा रहा था। तभी अधिक ऊंचाई के कारण यह रेलवे ट्रैक से पहले ही हाईगेज में अटक गया। इस दौरान सुपौल से सहरसा आ रही 75268 मालगाड़ी और समस्तीपुर से सहरसा आने वाली 75288 पैसेंजर ट्रेन का समय हो गया था। कंटेनर फंसने से रेलवे फाटक बंद नहीं हो सका। इस कारण मालगाड़ी को होम सिग्नल पर रोक दिया गया। समस्तीपुर से सहरसा आने वाली पैसेंजर ट्रेन को सरवा रेलवे फाटक पर रोकना पड़ा।

रात 12 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली। इसके बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह, कांस्टेबल साहब कुमार, स्टेशन मास्टर आशीष कुमार और संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

कंटेनर को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन ओवरलोड होने के कारण यह पूरी तरह फंस गया था। अंत में कंटेनर के सभी पहियों की हवा निकालकर उसकी ऊंचाई कम की गई। इसके बाद कंटेनर को आगे बढ़ाया गया और रात 12:30 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका।

आरपीएफ ने कंटेनर चालक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला है। कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया। मामले को आगे की कार्रवाई के लिए खगड़िया रेल न्यायालय भेजा गया है।