Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मधेपुरा में बीच सड़क युवती की गोली मारकर हत्या,पिता के साथ बाइक से जा रही थी युवती... - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, March 3, 2025

MADHEPURA/मधेपुरा में बीच सड़क युवती की गोली मारकर हत्या,पिता के साथ बाइक से जा रही थी युवती...


मृत युवती और उसके पिता की फोटो।
मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र में NH-107 पर सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने पिता के साथ इलाज कराने जा रही युवती को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पिता का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही भर्राही थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। मृतका की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला निवासी मनोज कुमार झा की बेटी हिना कुमारी (25) के रूप में की गई है।

मनोज कुमार झा मुरलीगंज के गरौदिया दुकान के मैनेजर है। उनका पैतृक घर कुमारखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश में है। हिना तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। उसकी हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, लगभग 15 साल से उनका परिवार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड-13 में रहता है। कुछ दिन पहले महाकुंभ मेले से लौटने के बाद से ही हिना के दाहिने हाथ में दर्द था। सोमवार को मनोज कुमार झा उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए मधेपुरा जा रहे थे।


NH-107 पर पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

इस दौरान जैसे ही वे भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एनएच-107 पर पहुंचे। पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने हिना पर गोली चला दी। गोली उसकी पीठ में लगी, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

गोली लगने के बाद दोनों को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान हिना ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद मनोज कुमार झा ने बताया कि 'हिना सबसे छोटी बेटी थी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा के लिए फॉर्म भरी थी। 2 दिन बाद उसे पटना जाना था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। गोली किसने और क्यों मारी इसकी भी जानकारी नहीं है।'

एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि 'पुलिस बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधी किसी और को गोली मारने आए थे। गलती से हिना को लग गई।'

----------