बिहार के भागलपुर में अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी पर ही पत्नी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. युवती अपने पति के लेट घर लौटने से नाराज थी और इसी आक्रोश में उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के छींट राघोपुर गांव का है. मृतका की पहचान स्थानीय निवासी मिथुन मंडल की पत्नी रूपा कुमारी के रूप में हुई है.
पहली सालगिरह पर की खुदकुशी
मिली जानकारी के अनुसार, 12 मार्च को पिछले साल मिथुन और रूपा की शादी हुई थी. बुधवार को उनकी शादी की पहली सालगिरह थी. मिथुन अजमेरीपुर बैरिया में आयोजित यज्ञ देखने गया था. उसकी पत्नी ने रात में जल्दी घर आने कहा था. लेकिन मिथुन को आने में देर हो गयी. जिससे रूपा बुरी तरह आक्रोश में थी.
रात 12 बजे पहुंचा पति, घर के पास बासा पर सोया
मृतका के पति मिथुन ने बताया कि देर से लौटने के कारण पत्नी गुस्सा हेा गयी और घर में ही फंदे से लटक कर उसने बुधवार की सुबह जान दे दी. मिथुन एक मार्केटिंग ऑफिसर का गाड़ी चलाता है. उसने बताया कि जब वो रात में करीब 12 बजे घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था. जिसके बाद वो पास में बासा पर जाकर सो गया. सुबह उठकर जब पत्नी जगी तो उसे आकर दवा भी दी. दवा देकर वो जाकर कमरे में बंद हो गयी.
सुबह पत्नी ने आकर पति को दवा दी, फिर कर ली आत्महत्या
मिथुन ने बताया कि जब सुबह करीब 7.30 बजे वह नहाने के लिए घर गया तो रूम बंद मिला. आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. जब धक्का देकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे में उसकी पत्नी रूपा दुपट्टा के सहारे फंदे से लटक रही थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली. परिजन घटना को छिपा रहे थे और बिना पुलिस को भनक लगे दाह संस्कार करने की कोशिश में थी. लेकिन शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.