Kosi Live-कोशी लाइव BNMU में कई परीक्षाओं के फॉर्म की तिथियां घोषित:6 से 20 मार्च के बीच भरे जाएंगे स्नातक से एमबीबीएस तक के फॉर्म, नोटिफिकेशन जारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 5, 2025

BNMU में कई परीक्षाओं के फॉर्म की तिथियां घोषित:6 से 20 मार्च के बीच भरे जाएंगे स्नातक से एमबीबीएस तक के फॉर्म, नोटिफिकेशन जारी


मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय खंड 2025 (नन कॉलेजिएट) के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के 7 से 16 मार्च तक और विलंब शुल्क के साथ 19 से 20 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भर सकते है।

वहीं महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय कार्यालय में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित की गई है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल (www.bnmuumis.in) पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते है और महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर सकते है। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया और दिशा-निर्देश यूएमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध है।

स्नातक फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की डेट जारी

वहीं विश्वविद्यालय ने स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर दिसंबर 2024 की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां भी जारी कर दी है। इसके तहत संबंधित विषयों की प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षाएं 6 से 11 मार्च और होली की छुट्टी के बाद 18 से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। छात्र-छात्राएं अपने महाविद्यालय से संपर्क कर परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

बी फार्मा थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2021 (सत्र 2020-24) और दिसंबर 2022 (सत्र 2021-25) की परीक्षा के लिए भी फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई है। इसके अनुसार विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 6 से 10 मार्च तक और विलंब शुल्क के साथ 11 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं, जबकि महाविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय कार्यालय में परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है।

इसके अलावा थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट-1 परीक्षा 2021(I) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 6 से 8 मार्च तक बिना विलंब शुल्क और 11 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ पूरी की जा सकती है। जबकि कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय कार्यालय में परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गई है।