एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले करीब 13 लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटर रिजल्ट 27 मार्च को घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12th क्लास के टॉपर्स का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष ने इस बारे में पहले ही जानकारी दी थी कि बोर्ड बोर्ड रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
बिहार बोर्ड की ओर से टॉपर्स का वेरिफिकेशन कर लिया गया है ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के साथ ही सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस) के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
रिजल्ट जारी होते ही इन वेबसाइट से नतीजे किये जा सकेंगे चेक
बोर्ड अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। परिणाम जारी होते ही BSEB12th Result 2025 का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं इसमें से किसी भी साइट का उपयोग करके मार्कशीट की प्रति डाउनलोड करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा।एसएमएस एवं डिजीलॉकर से भी चेक किया जा सकेगा परिणाम।
ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही छात्र एसएमएस एवं डिजीलॉकर से भी परिणाम की जांच कर सकेंगे। SMS से बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए आपको BIHAR12 space>ROLLNUMBER टाइप करके बोर्ड की ओर से तय किये गए नंबर पर मैसेज करना होगा। DigiLocker से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, इसके अलावा एप पर जाकर भी रिजल्ट की जांच की जा सकेगी।