नवहट्टा के डरहार में लकड़ी की दुकान में हो रहा था अवैध हथियार का निर्माण सहरसा. डरहार थाना पुलिस ने रविवार को मिनीगन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन कर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि रविवार को डरहार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि डरहार कटियाही वार्ड नंबर 3 निवासी पुनानंद बढ़ई का पुत्र विकास कुमार अपने पिता के साथ मिलकर लकड़ी की दुकान में अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है. उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में डरहार पुलिस के साथ टीम बनाकर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में एक कार्यरत सक्रिय मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. साथ ही पूर्ण निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार सहित हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान व औजार के साथ एक व्यक्ति विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. उसके बाद डरहार पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री से बरामद हथियार व उसके बनाने के औजार के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. जहां उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं फरार अन्य एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही मिनीगन फैक्ट्री से जुड़े सभी फॉरवर्ड व बैकवार्ड लिंकेज को भी पुलिस खंगाल रही है. वहीं टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार, पुअनि सह डरहार थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुअनि राकेश कुमार, पुअनि वरुण कुमार सहित डरहार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. मिनीगन फैक्ट्री से बरामद सामान गुप्त सूचना पर उद्भेदन के बाद डरहार पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री से 4 अर्द्धनिर्मित बट, 4 अर्द्धनिर्मित बायरल, 3 रिर्टनिंग जिभिया, 02 अर्द्धनिर्मित घोड़ा (ट्रिगर), 20 पीस छेद करने वाला बीट, 9 जिंदा कारतूस, 3 खोखा, 9 बैरल बनाने वाला पाईप, 3 कट्टा, 1 गुना करने वाला ड्रिल मशीन, 1 बैरल में छेद करने वाला मशीन, 1 लकड़ी में लाह करने वाला, 1 आरी पत्ती, 2 सरेस कागज, 1 सरेस का चाक, 6 बैरल काटने वाला ब्लेड, 5 बैरल साफ करने वाला रेती, 4 रेती, 2 आरी का रेती, 1 ड्रिल मशीन का घिरनी, 4 घोडा (ट्रिगर) बनाने वाला लोहा का छोटा-छोटा टुकरा, 1 हेक्सा ब्लेड, 1 छेनी व 1 हथौड़ी, 1 गुनिया (मापने वाला), 1 चक्की सपाट, 1 सरसी एवं लोहे का टुकड़ा सहित एक मोबाइल बरामद किया है.
Tuesday, February 18, 2025
SAHARSA/मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, निर्मित व अर्द्धनिर्मित सामान बरामद
Sports
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002