Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/मोबाइल खरीद कर जा रही महिला का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, February 18, 2025

SAHARSA/मोबाइल खरीद कर जा रही महिला का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, मौत


दो बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनौरी गांव के सत्संग मंदिर के करीब सोनवर्षाराज-विराटपुर मुख्य मार्ग में एक ऑटो दुर्घटना में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में दो बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि मौके से चालक फरार हो गया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सोनवर्षाराज से एक ऑटो बीआर 19 एफ 5523 विराटपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मनौरी गांव स्थित सत्संग मंदिर के करीब उक्त ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें विराटपुर पंचायत स्थित जलसीमा गांव के चंद्रदेव मंडल की 40 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी, गाजीपैता की बबीता देवी व उसके दो पुत्र रंजीत व संजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान ही चंद्रदेव मंडल की 40 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी की मौत हो गयी. जबकि अन्य जख्मी महिला व बच्चों की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. सीएचसी पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि गायत्री देवी सोनवर्षाराज बाजार से मोबाइल खरीद कर ऑटो से गांव जा रही थी.

Sports