सहरसा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संभावित आपराधिक घटना को टाल दिया। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक चाय की दुकान से पुलिस ने एक संदिग्ध अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद बैजनाथपुर चौक पर मौजूद दिलीप कुमार की चाय की दुकान के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध भागने लगा। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 अगवानपुर निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में बैजनाथपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक और थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार और सशस्त्र पुलिस बल की टीम शामिल थी।