प्रेम-प्रसंग में एक की हत्या, दूसरे को किया घायल एक ही युवक के प्रेमजाल में फंसी थी दो लड़कियां आराेपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, की जा रही पूछताछ प्रतिनिधि, महिषी, सहरसा जलई ओपी क्षेत्र के तेलवा गांव के बहियार में बीती रात स्थानीय ग्रामीण हरेराम राम की 16 वर्षीया पुत्री पूनम कुमारी की हत्या कर दी गयी. जबकि एक अन्य लड़की को जख्मी कर दिया गया. हत्या की घटना से पूरे गांव में भय का माहौल बना है. मृतका की माता अकाली देवी ने जानकारी देते बताया कि रात में परिवार के सभी लोग भोजन के बाद सोने के लिए में चले गये. सुबह जगने के बाद पुत्री की हत्या की जानकारी मिली. हत्यारोपी युवक ने पूनम के साथ आयी गांव के ही अकलू चौपाल की पुत्री सुनीता कुमारी उर्फ मुसनी की भी हत्या के प्रयास में तेज धारदार हथियार से हमला किया. लेकिन वह किसी तरह अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रही. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का है व दोनों लड़की एक ही युवक के प्रेम जाल में फंसी थी. गांव से एक किलोमीटर उत्तर तेलवा निवासी मो मंगनू की मकई के खेत से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. घटना की जानकारी मिलते हीं व हत्या की पुष्टि के बाद ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने वरीय अधिकारियों को मामला से अवगत कराया. एसडीपीओ आलोक कुमार भी एसएफएल टीम के संग घटनास्थल पर पहुंचे व तकनीकी जांच करवायी. घटना स्थल पर आपत्तिजनक सामान मिलने की भी चर्चा हो रही है. लड़की के गला से ऊपर चाकू गोदने से उसकी मौत हुई है. घायल लड़की मुसनी ने बहोरवा निवासी रामजतन पासवान के पुत्र संजय पासवान पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस तत्काल उसे थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी है. मुसनी ने बताया कि उन दोनों की मुलाकात पिछले तीन माह पूर्व संजय से हुई थी. बीती रात उसने हीं फोन कर बहियार बुलाया था. जिसके बाद उसने हमला कर दिया. लेकिन मैं किसी तरह जान बचा कर भाग गयी. एसडीपीओ ने बताया कि घायल लड़की संजय पर घटना का आरोप लगा रही है. आरोप के आलोक में दोनों से पूछताछ की जा रही है. मोबाइल जब्त कर लोकेशन के लिए जांच में भेजा गया है. जांच के बाद हीं कुछ नतीजा सामने आ पायेगा. इधर ओपी अध्यक्ष ममता ने बताया कि अब तक परिजनों से आवेदन अप्राप्त है. पुलिस तफ्तीश में लगी है. विधि व्यवस्था क़ायम रखने के लिए महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार व नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार भी सदल बल स्थल पर पहुंच छानबीन में सहयोग दे रहे थे.
Sunday, February 16, 2025
SAHARSA/एक ही युवक के प्रेमजाल में फंसी थी दो लड़कियां,बुलाया मिलने और कर दिया कत्ल
Sports
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002