सहरसा में फाइनेंस कर्मी से हुए लूट को पुलिस ने 12 घंटों में सुलझा लिया है। सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद सुजाउद्दीन ने कहा कि गुरुवार की दोपहर 2 बजे लूट की घटना हुई थी। आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के विकास पदाधिकारी प्रमोद यादव बैजनाथपुर से सिमरी बख्तियारपुर बाइक से आ रहे थे। इस दौरान सडीहिया के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे 69,777 रुपए लूट लिए।

इस घटना के बाद पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने सिमरी बख्तियारपुर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत किया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया और क्षेत्र में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर और बलवाहाट थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक अभिनंदन है, जो लाइनर का काम करता है, जबकि दूसरा कृष्ण कुमार है। दोनों की निशानदेही पर लूट के 26,000 रुपए बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।