Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa/नाबालिग लड़की के आबरू की कीमत लगायी 1.11 लाख - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, February 12, 2025

Saharsa/नाबालिग लड़की के आबरू की कीमत लगायी 1.11 लाख


सहरसा/सनातन कुमार। महिषी थाना क्षेत्र स्थित गांव में नाबालिग लड़की साथ दुष्कर्म के बाद हुई पंचायत में आबरू की इज्जत 1.11 लाख रुपये कीमत लगायी गई। इसके बाद भी जब रूपया नहीं मिला तो मामले के करीब एक महीने बाद पीड़ित ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग किया ।एसपी ने निर्देश पर मामला संज्ञान में आते हीं रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के सबंध में महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने अपनी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है। पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि बीते चार जनवरी को शाम मेरी नाबालिग लड़की खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाए एक 21 वर्षीय युवक उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। जिस दौरान जब वह चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद कर दो सौ मीटर दुरी पर स्थित एक घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब मां व परिजन अपनी बेटी को ढूंढते वहां पहुंची तो सभी को गाली-गलौज देकर भगा दिया। जिसके बाद वह एक अन्य व्यक्ति साथ गयी तो रात एक बजे करीब बेटी घर से निकल सकी। जिसके बाद उसने परिजनों को दुष्कर्म होने की बात कही।महिला ने बताया कि इस संबंध में अगले दिन सुबह पंचायत हुई। जिस पंचायत में बेटी की शादी के लिए एक लाख 11 हजार रुपये देने की बात कही गई। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी जब रूपया नहीं मिला तो रूपया मांगने घर गई। जहां मौजूद पांच नामजद सहित सभी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया। महिला ने एसपी को आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है।वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।