Madhepura News: बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में प्रशासन और छात्रों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। 2 PHD शोधार्थियों अरमान अली और मौसम कुमारी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आत्मदाह की अनुमति मांगी है।
दोनों छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही और अन्यायपूर्ण नीतियों के कारण उन्हें मानसिक और शैक्षणिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। उन्होंने साफ किया कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे 19 फरवरी को राज्यपाल के सामने आत्मदाह करेंगे।
जानबूझकर फेल किया
आपको बता दें कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष और भौतिकी के शोध छात्र अरमान अली ने कहा कि उन्होंने छात्रों की समस्याओं को लेकर कई बार कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा से मुलाकात की थी। इसके अलावा विभिन्न छात्र आंदोलनों का नेतृत्व भी किया। उनका आरोप है कि इसके बदले उन्हें धमकी भरे नोटिस दिए गए, परीक्षाओं में जानबूझकर फेल किया गया और अंततः पीएचडी कोर्स से निलंबित कर दिया गया।
आत्मदाह की अनुमति दी जाए
अरमान का बड़ा दावा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके गाइड पर भी दबाव बनाकर शोध निर्देशन से हटने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा जाति और पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां भी की गईं। अरमान का कहना है कि अगर छात्रों की आवाज उठाना अपराध है, तो उन्हें आत्मदाह की अनुमति दी जाए।