मधेपुरा। जिले के गमहरिया थाना क्षेत्र के भेलवा पंचायत स्थित सखुआ गांव में बदमाशों ने मंगलवार की रात धारदार हथियार से प्रहार कर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान भेलवा वार्ड पांच निवासी लाल बहादुर शर्मा के पुत्र सिंटू शर्मा (32वर्ष) के रूप में की गई है। मृतक एक मुर्गी फार्म में काम करता था। बुधवार की सुबह मुर्गी फार्म के पास उसका शव बरामद हुआ। शरीर पर गहराबजख्म होने के कारण धारदार हथियार से उसकी हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। थाना अध्यक्ष मो. अकमल हुसैन ने बताया कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Wednesday, February 19, 2025
Madhepura/धारदार हथियार से प्रहार कर युवक की हत्या
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002