Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/लोन की किस्तें भरते-भरते महिला को हुआ बैंक कर्मी से प्यार, पति को छोड़ मंदिर में रचाई शादी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, February 12, 2025

BIHAR/लोन की किस्तें भरते-भरते महिला को हुआ बैंक कर्मी से प्यार, पति को छोड़ मंदिर में रचाई शादी


Edited by:-Akky
बिहार के जमुई में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला को ग्रुप लोन की वसूली के लिए आने वाले फाइनेंस कर्मी से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला किया.

आठ दिन तक गायब रहने के बाद आखिरकार दोनों ने बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में शादी कर ली.

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?

नगर परिषद क्षेत्र के कर्माटांड़ निवासी इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में हो चुकी थी, लेकिन उसका पति शराब का आदी था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. इसी दौरान सिकंदरा प्रखंड के जाजल निवासी फाइनेंस कर्मी पवन यादव, जो ग्रुप लोन की वसूली के लिए इंद्रा के घर आता था, से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार पनपने लगा और बीते पांच महीनों से वे चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलते रहे.

घर छोड़कर प्रेमी संग भागी महिला

4 फरवरी को इंद्रा ने अपने शराबी पति को छोड़कर प्रेमी पवन यादव के साथ घर से भागने का फैसला किया. दोनों ने जमुई के त्रिपुरारी सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया. शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं.

परिजनों से जान का खतरा, कोर्ट पहुंचे प्रेमी जोड़ा

इंद्रा ने शादी के बाद अपने पहले पति और परिजनों बिंदु शर्मा व अमरदीप शर्मा से जान का खतरा बताया है. शादी के बाद दोनों सुरक्षा की गुहार लगाने जमुई कोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने कानूनन शादी करने की बात कही.



पुलिस जांच में जुटी

टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. वहीं, प्रेमी पवन यादव ने कहा कि वह पहले एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था और लोन की किस्त वसूलने के दौरान ही इंद्रा से उसे प्यार हो गया था.