पस्तपार पुलिस ने मंगलवार की शाम गुप्त सूचना पर पस्तपार हाता टोला नहर के पास दो युवक को प्रतिबंधित विसकप सिरप के साथ पकड़ा। थाना अघ्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान पुअनि प्रीति कुमारी को गुप्त सूचना मिला की दो युवक हाता टोला के समीप कोडिंयुक्त विसकप सिरप ले कर घूम रहा हैं।
उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवक की तलाशी किये जाने पर तीन पीस कोडिंग युक्त विसकप सिरप बरामद करते हाता टोला निवासी मंटू कुमार पिता सुधीर दास को गिरफ्तार किया। तथा दुसरा विधिविरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है।
