पतरघट बजरंगबली चौक से दक्षिण नहर पर पूल के समीप बुधवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते एक साईिकल सवार राहगीर से 710 नगदी सहित पर्स एटीएम छिनतई कर भागने में सफल रहा।
पीड़ित मनोज सिंह पिता गजेन्द्र सिंह साकिम माली विशनपुर थाना बेलदौर जिला खगड़िया ने पतरघट पीएचसी में इलाज के दौरान घटना की बावत बताया कि वे अपने घर से साईिकल से पतरघट थाना क्षेत्र के पामा गांव अपने एक संबंधियों के दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहा था। पतरघट बजरंगबली चौक से दक्षिण नहर पर एक हीरो स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश युवकों ने हथियार का भय दिखाते रोका। तथा उनके सर पर एक थ्रीनट के बट से प्रहार कर जख्मी करते 710 नगदी एवं पर्स सहित उसमें रखा एटीएम व आधार कार्ड छिनतई कर भाग खड़ा हुआ।
घटना की सूचना थाना में दिया। जहां से इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया। इस बात थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी भेजते छानबीन में जुटी है। पीड़ित द्वारा आवेदन अप्राप्त है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
.jpeg)