Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/चेहरे, पेट, सीने और हाथ में 10 गोलियां मारीं, मौत: मधेपुरा में बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहा था युवक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 3, 2024

MADHEPURA/चेहरे, पेट, सीने और हाथ में 10 गोलियां मारीं, मौत: मधेपुरा में बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहा था युवक






चेहरे, पेट, सीने और हाथ में 10 गोलियां मारीं, मौत: मधेपुरा में बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहा था युवक, ओवरटेक कर रुकवाई थी कार - Madhepura News

 

 

मधेपुरा में सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक कार सवार को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे कार सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर से भिट्ठा जाने वाली सड़क पर यमुनिया टोला मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-13 निवासी सुभाष यादव के बेटे रवि यादव (28) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की। शरीर पर बुलेट के 10 निशान हैं। अपराधी एक बाइक पर सवार थे और वे भिट्ठा टोला (5 किलोमीटर पहले) से ही रवि की कार पीछा कर रहे थे।

अपराधियों ने अरजपुर से भिट्ठा टोला जाने वाली सड़क पर जमुनिया मोड़ सुनसान जगह देखकर रवि की कार को ओवरटेक किया और उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। गोली रवि के चेहरे, पेट, छाती और हाथ में लगी है। इधर, वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की छानबीन शुरू कर दी।

जिस वक्त फायरिंग हुई रवि गाड़ी चला रहा था। उसकी बॉडी में 10 बुलेट्स के निशान मिले हैं। - Dainik Bhaskar
जिस वक्त फायरिंग हुई रवि गाड़ी चला रहा था। उसकी बॉडी में 10 बुलेट्स के निशान मिले हैं।

बहन को ससुराल छोड़कर लौट रहा था

परिजनों ने बताया कि रवि 2 दिसंबर को बहन को ससुराल छोड़ने कांप बलिया गया था। शाम में वह घर लौट रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

रवि की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह शौचालय टैंक सफाई का बिजनेस करता था। वह दो भाई में बड़ा था। करीब पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।

रवि यादव का पुश्तैनी घर मधेपुरा जिले के पुरैनी वार्ड-13 में है। उनके पिता सुभाष यादव 5 साल पहले अपने ससुराल पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के असकतिया में जाकर बस गए थे। अंतिम संस्कार पूर्णिया के असकतिया गांव में किया जाएगा।

रवि की मौत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर पहुंचे परिजन।

ससुर बोले- पहले जानकारी मिली की एक्सीडेंट हुआ है

रवि के ससुर धुरिया निवासी प्रकाश यादव बताया कि 'हम लोगों को जानकारी मिली कि रवि का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी मिलते ही हम लोग चौसा अस्पताल पहुंचे तो देखा कि रवि का शव पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। लगभग 10 गोली लगी है। इसके बाद हम लोग पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल आ गए।'

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 'सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।'

--------------------------------------------