Kosi Live-कोशी लाइव KHAGARIA:सिविल सर्जन डॉ आर.एन.चौधरी की अध्यक्षता में हुई विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 1, 2024

KHAGARIA:सिविल सर्जन डॉ आर.एन.चौधरी की अध्यक्षता में हुई विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम


सिविल सर्जन डॉ आर.एन.चौधरी की अध्यक्षता में हुई विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम


ए एन एम नर्सिंग छात्राओं की रैली को सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। हर साल 01 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य एचआईवी से पीड़ित लोगों के प्रति समर्थन दिखाने, एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से मरने वालों को याद करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। इसी क्रम में आज सदर अस्पताल खगड़िया में भी एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन आर. एन. चौधरी ने किया। मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह एक वैश्विक पहल है, जो व्यक्तियों, समुदायों और सरकारों को एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। विश्व एड्स दिवस का दिन इस बीमारी के बारे में जागरुक करता है। जिला नोडल पदाधिकारी सह सीडीओ डॉक्टर विद्यानंद सिंह ने एड्स दिवस की शुरुआत के बारे में संक्षिप्त रूप से उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने बताया कि साल 1988 में जेम्स डब्ल्यू. बन्न और थॉमस नेटर ने सबसे पहले विश्व एड्स दिवस की शुरुआत की थी। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में एचआईवी/एड्स को लेकर जागरुकता बढ़ाना है। यह दिन एड्स की रोकथाम और इलाज की दिशा में भी अहम भूमिका निभाता है। विश्व स्तर पर लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं। वहीं जानकारी का अभाव होने के कारण न तो लोग इसका सही इलाज ले पाते हैं औऱ न इससे अपना बचाव कर पाते रहैं। वहीं हेल्थ काउंसलर अभिलाष वर्मा ने कहा कि एड्स जैसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को हमारे समाज में कलंक की तरह देखा जाता है। जिसके कारण लोग अपनी इस बीमारी के बारे में बताने से भी कतराते हैं। यह बीमारी यौन संबंध के अलावा संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त, संक्रमित मेडिकल उपकरण जैसे तरीकों से भी हो सकती है। इसलिए विश्व एड्स दिवस की मदद से इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के साथ ही इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के जीवन को आसान बनाने की कोशिश की जाती है। आगे उन्होंने बताया कि इस अवसर पर who हर साल एक नए थीम का निर्धारित करता है जिसका विशेष महत्व है। इस साल वर्ल्ड एड्स डे 2024 की थीम है - "Take the Rights Path: My Health, My Right" अर्थात एच आई वी से पीड़ित हर इंसान का अधिकार है कि उसे सही ट्रीटमेंट, केयर, सर्विस और बचाव का तरीका मिल सके। इस थीम और सन्देश से दुनियाभर में यह प्रयास किया जाएगा कि 2030 तक एच आई बी / एड्स को पूर्णतः समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं लैब टेक्नीशियन मोहम्मद एजाज अख्तर ने संपूर्ण सुरक्षा केंद्र पर सरकार द्वारा दिए जा रहे सर्विस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां पर एच आई वी, सिफलिश, सहित सभी std रोग की जांच एवं दवा की सुविधा बहाल है। बस जरूरत है जागरूकता की। ताकि लोग हीन भाव एवं कलंक भाव को पीछे छोड़ के संपूर्ण सुरक्षा केंद्र पर आए। यहां पर सभी लोगों का गोपनीयता रखते हुए जांच एवं दवा दिया जाता है। साथ ही कहा कि गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से एच आई वी, सिफलिश जांच कराना चाहिए ताकि समय रहते हुए उनके होनेवाले बच्चों को एच आई वी से बचाया जा सके। वहीं डेटा मैनेजर मितेश कुमार ने सरकार द्वारा दिए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं बिहार शताब्दी योजना (1500 रुपया प्रति माह) तथा परवरिश योजना (1000r रुपया प्रति माह) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर सदर अस्पताल के परिसर से एक रैली भी निकाला गया। रैली को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखा कर के रवाना किया गया। रैली में ए एन एम स्कूल के नर्सिंग छात्राओं ने एड्स दिवस पर कई महत्वपूर्ण जानकारी वाले संदेशों के माध्यम से उद्घोषण भी किया गया। मौके पर उपस्थित कर्मियों में प्रमुख थे – डेटा मैनेजर मितेश कुमार, फार्मासिस्ट संजय कुमार, परामर्शी अभिलाष वर्मा, माया कुमारी, मोहम्मद निजाम उद्दीन, लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार, मोहम्मद एजाज अख्तर, राहुल कुमार आदि।