Kosi Live-कोशी लाइव Bihar/तुम्हारी बेटी को मुसलमान बना दिया, जो करना है कर लो..', बिहार में लव जिहाद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 1, 2024

Bihar/तुम्हारी बेटी को मुसलमान बना दिया, जो करना है कर लो..', बिहार में लव जिहाद


बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना इलाके से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने मुस्लिम परिवार पर अपनी बेटी को बहलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि इस मुस्लिम परिवार ने उनकी बेटी को पहले अपहरण किया और फिर उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला।

पीड़ित पिता के मुताबिक, जब उन्हें आरोपियों के बारे में जानकारी मिली तो वे उनके घर पहुंचे और अपनी बेटी के बारे में पूछा। इस पर आरोपियों ने उन्हें कहा कि उनकी बेटी अब मुसलमान हो चुकी है, और अब जो करना है कर लो। हालांकि, लड़की ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और उस पर कोई दबाव नहीं डाला गया है। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपित लड़का आशिक (24) दिल्ली में रहता है और वह अक्सर सुरसंड अपनी मामी के यहां आता रहता था। इसी दौरान उसके परिवार ने साजिश के तहत उनकी बेटी से दोस्ती करवाई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। पिता ने इस मामले में 16 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिता का कहना है कि आशिक के घरवालों ने उन्हें और उनकी बेटी को मिलने के लिए अपना घर दिया था। 


पीड़ित पिता ने बताया कि 2 दिन पहले आशिक और उसका एक दोस्त उनके घर में छिपकर आए और रात के समय उनकी बेटी को लेकर चले गए। 26 नवंबर को जब सुबह उनकी बेटी घर में नहीं मिली, तो उन्हें अपहरण का शक हुआ। इसके बाद, जब वे आरोपियों के घर पहुंचे और अपनी बेटी को वापस करने की मांग की, तो उन्हें गालियाँ दी गईं और धमकाया गया। इस बीच, लड़की ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ प्यार करती है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है। उसने अपहरण के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उसके खिलाफ जो केस दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह से गलत है।