घैलाढ(मधेपुरा) प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के निवासी पत्रकार सह किसान सलाहकार राजेश कुमार पप्पू की माता 60 वर्षीय अंबिका देवी निधन शुक्रवार को हो गया।वह धर्म परायण महिला के साथ साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थी।वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई।वह अपने पीछे दो पुत्र राजेश कुमार उर्फ पप्पू मेहता तथा मिथिलेश कुमार ,दो पुत्र वधु पोता पोती नाती नतनी छोड़ गई।इनके निधन की खबर सुन कर शोक की लहर दौड़ गई है।शोक व्यक्त करने बालों में मधेपुरा सांसद दिनेश चंद यादव,सदर विधायक वी पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव ,राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव जेडीयू के विजेंद्र नारायण यादव जिला परिषद सदस्य नूतन देवी , बी के आर्यनप्रमुख रंजू देवी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रामकुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष जेडीयू राजकिशोर यादव राजद विकास कुमार जनस्वराज के जिला अध्यक्ष दीपनारायण यादव विशेश्वर मेहता मुखिया गौरी देवी सरपंच शोभा देवी सभी मीडिया प्रतिनिधि आदि शामिल है
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002