Kosi Live-कोशी लाइव Shivling found in Madhepura: 15 फीट नीचे मंदिर के अवशेष, खुदाई में मिला शिवलिंग; देख लोगों ने लगाए बम-बम के जयकारे - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, October 4, 2024

Shivling found in Madhepura: 15 फीट नीचे मंदिर के अवशेष, खुदाई में मिला शिवलिंग; देख लोगों ने लगाए बम-बम के जयकारे


 

बिहार के मधेपुरा में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर की जा रही जेसीबी से खुदाई के दौरान 15 फीट जमीन के अंदर मिला शिवालय और शिवलिंग का अवशेष मिले हैं. ग्रामीणों ने पुरातत्व विभाग और पर्यटन विभाग से की मंदिर स्थापित कर पर्यटन स्थल घोषित करने मांग की है. वहीं शिवलिंग के अवशेष मिलने की सूचना मिलने पर लोगों की भारी भीड़ जाम हो गई. दूर- दूर से लोगों शिवलिंग देखने के लिए मौके पर पुहंच रहे हैं.

मधेपुरा जिले के कुमारखण्ड थाना क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मीपुर चंडी स्थान में पंचायत सरकार भवन निर्माण के दौरान की जा रही जेसीबी से खुदाई में शिवालय और कई देवी-देवताओं के अवशेष सहित काले पत्थर मिले हैं. जिसके बाद इलाके में यह खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई और मौके पर काफी संख्या में दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं.

खुदाई में मिले देवी-देवताओं के अवशेष

खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग के अंश और शिवालय के अवशेष पर पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान जेसीबी से खुदाई हो रही थी जहां शिवालय और कई देवी देवताओं की मूर्ति के अवशेष मिले हैं. वहीं बगल में दूसरी ओर नवरात्रि के मेले को लेकर मंच निर्माण कार्य भी किया जा रहा था. इसी दौरान बीते बुधवार को देर शाम जेसीबी से खुदाई की जा रही थी, जिसके बाद पहले बड़े-बड़े पत्थर मिले और फिर शिवलिंग का अंश और उसके बाद पुराने जमाने के नक्काशी के गई बड़े-बड़े पत्थर भी बरामद हुए हैं.

लोगों ने सरकार से की ये मांग

स्थानीय लोगों ने अब यहां पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगवा कर भव्य शिवालय बनाने तथा सरकार के पर्यटन विभाग से पर्यटन स्थल घोषित कर मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि जरूर इस जगह पर पहले मंदिर रहा होगा. सरकार और अधिकारियों से हम अपील करे रहे हैं कि वो इस स्थान को पर्यटन स्थल घोषित कर दें.

वहीं इस मामले की सूचना पाते हीं मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मामले का जायजा लिया और जांच की बात कही. वहीं जेसी ड्राइवर ने कहा कि खुदाई के दौरान देवी-देवताओं के अवशेष मिले हैं.