Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura/मधेपुरा में पूर्व सीएसपी संचालक की हत्या, गोली मारकर फरार हुए अपराधी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS


Tuesday, April 23, 2024

Madhepura/मधेपुरा में पूर्व सीएसपी संचालक की हत्या, गोली मारकर फरार हुए अपराधी


Crime News: मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में पूर्व सीएसपी संचालक भगवान मंडल (50 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना घेरकर हत्याकांड का विरोध प्रदर्शन किया और शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.


अपराधियों ने पेट में मारी गोली

जानकारी के अनुसार पंचायत के खुटहा रजई वार्ड नंबर 05 निवासी भगवान मंडल शाम करीब साढ़े सात बजे अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी बीच किसी ने उसे फोन कर जेबीसी नहर स्थित झरना पुल पर मिलने को कहा. जिसके बाद वह बाइक से जेबीसी नहर के झरना पुल पर पहुंचा और कॉलर को फोन कर वहां पहुंचने को कहा. कुछ देर बाद बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उसे बाइक पर बैठा कर विपरीत दिशा में ले जाकर उसके पेट में गोली मार दी और भाग गये.

गोली लगने के बाद भगवान मंडल ने बेटे को किया फोन

गोली लगने के बाद भगवान मंडल ने अपने बेटे सचिन कुमार को फोन कर गोली मारने की बात बताई और फिर बेहोश हो गए. फोन आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. तत्काल दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. जहां उन्होंने जेबीसी नहर के झरना पुल के पास भगवान मंडल को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले. इसी बीच भगवान मंडल ने फिर अपने बेटे को फोन किया और लोकेशन की जानकारी दी. इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और उसे प्राथमिक उपचार दिया और फिर बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन, वहां पहुंचने से पहले ही भगवान मंडल की मौत हो गयी.

रात में ही कराया गया पोस्टमार्टम

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस बीच परिजन व ग्रामीण शव को लेकर खुटहां रजई गांव स्थित अपने आवास पर लौट आये. थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और रात में ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.

क्या बोले मृतक के बेटे

इस संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि किसी ने उसके पिता को बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद पिता ने मुझे फोन किया और कहा कि मुझे गोली मार दी गयी है, मेरी जान बचा लो. हम ग्रामीणों के साथ झरना पुल पर थे. लेकिन जब वहां तलाश की तो पिता जी नहीं मिले और जब दोबारा उनका फोन आया तो वो नहर के पास बेहोश मिले. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

इस संबंध में जेबीसी नहर के पास मक्का काट रहे एक किसान ने बताया कि घटना के बाद उसने भगवान मंडल को झरना पुल के पास बाइक सवार तीन युवकों से बात करते देखा था. इसके बाद उन्होंने गोली की आवाज भी सुनी लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया और खाना खाने चला गया. जब उसने सुना कि गांव में भगवान मंडल को गोली मार दी गयी है, तो वह घटनास्थल की ओर भागा.

उच्चस्तरीय जांच की मांग

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि झरना पुल अररिया, सुपौल और मधेपुरा जिले की सीमा है. लोकसभा चुनाव को लेकर तीनों जिलों में एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस कैंप बनाये गये हैं, फिर भी यहां अपराधी बेखौफ सक्रिय हैं. जेबीसी नहर पर हर दिन कोई न कोई छोटा-बड़ा घूमता रहता है. हत्या की घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की गयी है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.