Kosi Live-कोशी लाइव Khagaria:देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने रथ पर सवार हो शोभा यात्रा के साथ किया नगर भ्रमण - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS


Tuesday, April 23, 2024

Khagaria:देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने रथ पर सवार हो शोभा यात्रा के साथ किया नगर भ्रमण


देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने रथ पर सवार हो शोभा यात्रा के साथ किया नगर भ्रमण

हनुमान जन्मोत्सव पर जय श्री राम उद्घोष से गूंज उठा शहर


ANA/S.K.Verma

खगड़िया। देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के सानिद्ध में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर अकर्षक एवं मनमोहक शोभा यात्रा छट्ठू लाल सेवा सदन, बबुआगंज से निकाली गई, जो दान नगर, विद्याधार, एसडीओ रोड, प्रकाश टॉकीज रोड, सागरमल चौक, मील रोड, स्टेशन रोड, डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक, थाना रोड, मेन रोड, लोहापट्टी, विश्वनाथगंज होते हुए आयोजन स्थल पर वापस आई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, बच्चे, बच्चियां, बूढ़े, नौजवान सभी हर्षोल्लास पूर्वक वीर हनुमान, जय श्री राम तथा देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज का जयकारा लगाते नगर भ्रमण किया। सुसज्जित रथ पर सवार बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने नगर भ्रमण किया। रथ पर से ही अन्तर्राष्ट्रीय अध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक एम. अरविन्द ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहयोग से माईक पर शोभा यात्रा का संचालन किया और भक्तजनों के साथ जयकारा लगाते रहे। इस प्रकार पूरा शहर जय श्री राम उद्घोष से गूंज उठा। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने दान नगर के त्रिमुहानी चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में पंo मदन ठाकुर के मंत्रोच्चारण से पूजा किया। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने डॉ राजेन्द्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन और पूजा अर्चना किया। मंदिर के पुजारी शंभूनाथ झा ने मंत्रोच्चारण से पूजा कराया। शोभा यात्रा के दौरान बसंती चैती दुर्गा पूजा समिति के सचिव पंकज कुमार रंजन ने अपने सहयोगियों के साथ शोभा यात्रा में चल रहे भक्तों को ठंडा शरबत पिलाया, मेन रोड में मांगो फ्रूटी का भी वितरण किया गया। शोभा यात्रा समापन के बाद बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए वीर हनुमान की महिमा का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। आगे उन्होंने कहा अभी घोर कलयुग चल रहा है। इस समय सिर्फ़ वीर हनुमान के शरण में आएं और उनकी भक्ति में लीन हो निरंतर पूजा अर्चना करें तो हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलेगी। सिर्फ़ श्री राम जय राम, जय जय राम की रात लगाने मात्र से ही वीर हनुमान प्रसन्न हो जाते हैं। प्रसाद का वितरण हुआ। वीर हनुमान जी की वैदिक मंत्रोच्चारण से विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। भजन, संकीर्तन देर शाम तक चलती रही, भक्तजन भक्ति भाव में डूबते रहे। उपस्थित भक्तों में प्रमुख थे ध्रुव कुमार, ललित सिंह, संजीव कुमार, संजीव सिंह, राम दास, प्रह्लाद कुमार, बुदुल कुमार, प्रवीण कुमार मुन्ना, त्रिभुवन केडिया, प्रशांत खंडेलिया, अमित बजाज, मनोहर कुमार, मनोज मेहता तथा अनिरुद्ध जालान आदि।