सहरसा। महिषी थाना पुलिस द्वारा भागवतपुर कोसी बांध पर शनिवार की रात 14.5 लीटर शराब के साथ तस्कर भागवतपुर निवासी कुंदन कुंवर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायालय भेज दिया गया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर सूचना मिली कि भागवतपुर के समीप बांध पर तस्कर शराब लेकर कारोबार के लिए लेकर जा रहा है। सूचना के आलोक में गश्ती वाहन को उक्त स्थल पर भेजा गया जहां से प्लास्टिक के थैला में विदेशी शराब की बीस बोतल और गैलन में रखे सात लीटर देशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस दौरान थैला से 375 एमएल इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब की 20 बोतल एवं सात लीटर देसी शराब बरामद किया गया। गश्ती दल में थानाध्यक्ष के साथ एएसआई पैकस टोपो भी साथ थे।