Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पूर्व सरपंच के घर चल रही मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पत्नी और बेटा गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 13, 2020

BIHAR:पूर्व सरपंच के घर चल रही मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पत्नी और बेटा गिरफ्तार


मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के केसरिया में केसरिया थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूर्व सरंपच के घर चल रही मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं, मौके से पूर्व सरपंच की पत्नी बबीता और बेटे विक्की कुमार को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है. मामला केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का है.



इधर, पुलिस के छापेमारी की भनक लगते ही पूर्व सरपंच चन्देश्वर दास भागने मे सफल रहा.

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी के घर से भारी मात्रा में देशी शराब, चार सिलेन्डर, चार लोहा का चूल्हा, दो बर्तन सहित अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है. इसे देखने से ऐसा लगता है मानो घर में देशी शराब की मीनी फैक्ट्री ही बना रखी हो. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई तेज कर दी गई है.