Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA NEWS:संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 14, 2020

SAHARSA NEWS:संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव


सहरसा। सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रानीहाट स्थित रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में एक किशोरी का शव मिला है। शव की पहचान मिक कुमारी के रूप में की गई जो सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के रानीहाट वार्ड नंबर 13 निवासी खुशीलाल भगत की नतिनी बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन ने मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक से कटा हुआ शव को उठाकर घर ले गए और आनन-फानन में बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रेलवे ट्रैक पर अहले सुबह में शव देखा गया था। बावजूद इसके न तो रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और न ही स्थानीय थाना की पुलिस ने घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी लेने के लिए जहमत उठाई जिसके बाद परिजन खुद ही रेलवे ट्रैक पर से शव उठाकर घर ले गए और बगैर पोस्टमार्टम करवाए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शव के निकट एक मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ था।

बताया जा रहा है कि किशोरी का घर मधेपुरा जिले के गम्हरिया बाजार है। वो रानीहाट स्थित अपने ननिहाल में रहकर घर के निकट कोचिग सेंटर में इंटर की तैयारी कर रही थी। इधर ननिहाल वालों ने घटना के बाद मृतिका के माता-पिता के भी आने का इंतजार नहीं किया। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच पड़ताल के बाद ही यह पता चल सकेगा की यह घटना हत्या का है या आत्महत्या का, लेकिन फिलहाल मामले की लीपापोती करने के लिए ननिहाल वालों द्वारा प्रयास जारी है। मानसी के रेल थानाध्यक्ष भोला सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। इस मामले की छानबीन की जा रही है।