न्यूज डेस्क: बिहार में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास जमीन का पूरा कागज मौजूद नहीं हैं। कुछ लोगों का जमीन कागज खो गया हैं। जिसके कारण उन्हें जमीन सर्वे कराने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे प्रोसेस के बारे में जिस प्रोसेस को अपना कर आप जमीन का सर्वे आसानी से करा सकते हैं।
जमीन का कागज नहीं है तो ऐसे कराये सर्वे, जानें पूरा प्रोसेस।
1 .जमीन का कागज नहीं है तो आप सबसे पहले बिहार सरकार के भूमि पोर्टल पर विजिट करें।
2 .आप http://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/MISROR_REG2/MISROR_REG2.aspx पर क्लिक करें।
3 .इस वेबसाइट के द्वारा आप जमीन का खतियान और केवाला आसानी से निकाल सकते हैं।
4 .किसी भी जमीन का केवाला और खतियान के लिए आपको जमीन मालिक का नाम, उनके पिता का नाम याद होना चाहिए।
5 .आपको गांव का नाम, मौजा का नाम, जिला का नाम, खसरा नंबर, खाता नंबर की जानकारी होनी चाहिए।
6 .आपके पास इन चीजों की जानकारी है तो आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन का पूरा डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
7 .इस डिटेल्स को प्राप्त करने के बाद आप जमीन सर्वे अधिकारी से जमीन का सर्वे कराये। इससे आपका नया खतियान भी तैयार हो जायेगा।