Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA NEWS:प्रखंड व अंचल के सभी विभागों के योजनाओं की होगी जांच : डीएम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 7, 2020

SAHARSA NEWS:प्रखंड व अंचल के सभी विभागों के योजनाओं की होगी जांच : डीएम


सहरसा। सोमवार को डीएम कौशल कुमार ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत डीएम ने मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज मामले में महिषी अंचल काफी पीछे है जो चिता का विषय है। उन्होंने अंचलाधिकारी सहित अंचल कर्मी, राजस्व कर्मचारी को निर्देश देते कहा कि हल्का वार दाखिल खारिज में तेजी लाए और इसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। डीएम ने बीडीओ विनय मोहन झा एवं सीओ देवनंदन सिंह को आवश्यक निर्देश देते कहा कि जल नल योजना, लोक शिकायत निवारण सहित सात निश्चय योजना की जांच कर जिला मुख्यालय को अद्यतन रिपोर्ट भेजी जाय जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ सके। इसके अतिरिक्त आरटीपीएस काउंटर से संबंधित संचिकाओं का संधारण करने में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड एवं अंचल द्वारा संचालित सभी विभागों के योजना की जांच अधिकारियों द्वारा की जाएगी। प्रखंड परिसर का डीएम ने साफ सफाई पर जोर देते कहा कि प्रांगण में गंदगी जल्द हटाने के दिए निर्देश। जांच के दौरान उपस्थित आरटीपीएस नोडल प्रभारी एडीएम पुरुषोत्तम पासवान, सदर एसडीएम शंभुनाथ झा से भी डीएम ने कई जानकारी ली।