Kosi Live-कोशी लाइव राजद जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या:/खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या, नहीं थम रहा अपराध का दौर, बेलगाम हो रहे अपराधी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 7, 2020

राजद जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या:/खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या, नहीं थम रहा अपराध का दौर, बेलगाम हो रहे अपराधी

  • राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन का चचेरे भाई था मृतक
  • जदयू के पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के भाई पर आरोप

 दिवंगत रामविलास पासवान के गृहक्षेत्र के रूप में चर्चित खगड़िया के अलौली में गढ़ घाट पर सोमवार सुबह राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन के चचेरे भाई सुजीत यादव (35) की हत्या कर अपराधियों ने हथियार शव पर छोड़ दिया। दस दिन पहले जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के भाई और मृतक के परिवार के बीच अलौली में ही फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें दोनों तरफ से थाने में FIR दर्ज की गई थी।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित परिजन और ग्रामीण हंगमा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस के अनुसार शव पर रखे हथियार को जब्त कर लिया गया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है।

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन। - Dainik Bhaskar
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।

परिजन के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे सुजीत घर से बाहर निकला था। इसी दौरान अलौली घाट के बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी और हथियार (देसी कट्टा) को उसके शव पर रख दिया। परिजनों ने जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के भाई पर आरोप लगाया।

कानून व्यवस्था बनी चुनौती

बिहार में लगातार हो रहे वारदात के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस अधिकारियों को हर हाल में क्राइम कंट्रोल का निर्देश दिया था। लेकिन इसके बावजूद सूबे में आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।

6 दिसंबर

  • खगड़िया के बेलदौर में जदयू नेता व पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश राम की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
  • सारण के परसागढ़ बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
  • भागलपुर के पीरपैंती में अपराधियों ने जमीन विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

5 दिसंबर

  • सीवान के तरवारा में मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

4 दिसंबर

  • भागलपुर मेंं गैंगवार में खगड़िया के बन्देहरा पंचायत के मुखिया पति पप्पू भगत और एक शार्प शूटर की मौत हो गई थी।