Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/सुपौल में घर के बाहर सोई महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, गला दबाकर हत्या की आशंका। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 10, 2020

SUPAUL/सुपौल में घर के बाहर सोई महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, गला दबाकर हत्या की आशंका।


घर से बाहर मचान पर सोई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के शरीर पर जख्म के निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महलनवा वार्ड 13 की है।

बताया जा रहा है कि नुनु लाल यादव की पत्नी दुखनी देवी(50) बुधवार की रात घर से बाहर बने मचान पर सोई थी। गुरुवार सुबह परिजनों ने उसे मृत अवस्था में पाया। इसके बाद वहां कोहराम मच गया। खबर फैलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतका के परिजनों से पूछताछ की। मृतका के पुत्र शंकर सुमन ने फिलहाल किसी को नामजद नहीं किया है लेकिन पड़ोसी के साथ चल रहे विवाद और केस मुकदमा को लेकर उसने पड़ोसी पर ही गला दबा कर मां की हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई है।

थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।