बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के bobiel पंचायत अंतर्गत यदु वासा का चर्चित सड़क कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी ..!
बोबिल पंचायत के अंतर्गत भोरहा वासा का चर्चित सड़क जो आजादी के 74 साल बाद कहीं जाकर सरकार की नींद खुली है। कार्य को देख ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं ग्रामीण रामप्रवेश पासवान ने कहा अपने सड़कों को लेकर कुछ समय पहले काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सड़क बन जाने से सभी परेशानियां दूर हो जाएगी वही ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधियों में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है l इसी कड़ी में वर्तमान पंचायत समिति जुगेश कुमार ने आकर सड़कों का मुआयना किया और कार्य कर रहे जेसीबी ऑपरेटर, साइड पर मौजूद मुंशी मुंशी को कहा या मेरे पंचायत का सबसे चर्चित सड़क है इस पर ठीक से काम कीजिए गा जो भी कुछ दिक्कत आएगी हम लोग आपके साथ हैं ...।