खबर के अनुसार सीएम नीतीश इसी महीने की 14 तारीख को पहली बार तीस जिलों में इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसके लिए सभी कृषि संस्थानों को भी सूचना दे दी गई हैं। क्यों की राज्य के इन जिलों में खेती कृषि संस्थानों की देखरेख में ही की जाएगी।
आपको बता दें की हर जिले में कम से कम 623 एकड़ जमीन में सरकार खुद खेती करेगी और किसानों को इस तरह से खेती करने की जानकारी देगी।
इन कृषि संस्थानों को मिली जिम्मेदारी।
बीएयू (BAU) : पटना, अरवल, जहानाबाद, मधेपुरा, सुपौल, बांका, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर और औरंगाबाद।
आरएयू (RAU) : गोपालगंज,सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, प चम्पारण, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सारण।
बीसा (BISA) : पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा और मुंगेर।
आईसीएआर (ICAR) : बक्सर, गया जिले।