न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में बहुत सी कंपनियां यूपी-बिहार आने की प्लानिंग कर रही हैं। खबर के मुताबिक कुछ कंपनियां बिहार सरकार के संपर्क में हैं और वो राज्य में फैक्ट्री लगाना चाहती हैं। इसके लिए बिहार में जमीन की तलाश शुरू हो चुकी हैं।
इसी बीच बिहार सरकार ने राज्य में फैक्ट्री लगाने के नियमों में भी बदलाव करने का ऐलान किया हैं। अब बिहार में फैक्ट्री लगाने के लिए दर्जनों लाइसेंस और एनओसी की जगह नया उद्योग लगाने के लिए केवल जरूरी लाइसेंस ही लेने होंगे।
सरकार के इन नीतियों से बहुत सी कंपनियां बिहार में फैक्ट्री लगा सकती हैं। सूत्रों की मानें तो उद्योग विभाग राज्य में लाइसेंस हॉली-डे लाने को लेकर मंथन कर रहा है।
आपको बता दें की बिहार के कई जिलों में जमीन आवंटन का काम किया जा रहा हैं। बता दें की बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को अब विभागों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। बल्कि उन्हें इसके लिए तुरंत लाइसेंस मिल जायेगा।