Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR DESK:बिहार में जमीन रजिस्ट्री का नया नियम, जानें स्टेप बाई स्टेप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 13, 2020

BIHAR DESK:बिहार में जमीन रजिस्ट्री का नया नियम, जानें स्टेप बाई स्टेप


न्यूज डेस्क: बिहार में बहुत से लोग जमीन खरीदते हैं। लेकिन जमीन रजिस्ट्री की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण लोग कभी कभी धोखेधड़ी का भी शिकार हो जाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे जमीन रजिस्ट्री के नियम के बारे में ताकि सभी लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके और लोग अपने जमीन की रजिस्ट्री सही तरीकों से करा सके।

बिहार में जमीन रजिस्ट्री का नया नियम, जानें स्टेप बाई स्टेप।

1 .बिहार में जमीन रजिस्ट्री के लिए बिहार सरकार ने बिहार संपत्ति पोर्टल रजिस्ट्री का आरंभ किया है।

2 .इसके लिए आप सबसे पहले इस https://state.bihar.gov.in/registration/CitizenHome.html वेबसाइट को विजिट करें।

3 .इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'ई-सर्विसेज' का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें।

4 .अब आपके सामने 'लैंड रजिस्ट्रेशन' का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें।

5 . इसके बाद आपको ईमेल आईडी और फोन नंबर को डालना होगा।

6 .इसके बाद जो फॉर्म खुलेगा उसमे सही-सही जानकारी भरनी होगी।

7 .इसके बाद आपको इससे संबंधित कागजात को अपलोड करना है।

8 .इसके बाद आपको इसकी फीस का भुगतान करना होगा। आप ऑनलाइन फीस दे सकते हैं।