Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:CM नीतीश का बड़ा फरमान, इन लोगों पर होगी कड़ी कारवाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 13, 2020

BIHAR:CM नीतीश का बड़ा फरमान, इन लोगों पर होगी कड़ी कारवाई


न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जमीन में धोखाखड़ी करने वाले लोगों के लिए सीएम नीतीश ने बड़ा फरमान जारी किया हैं। साथ ही साथ उसपर कारवाई के भी आदेश दिए हैं।

CM नीतीश का बड़ा फरमान, इन लोगों पर होगी कड़ी कारवाई।

1 .मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग जमीन की धांधली भी करते हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्त एक्शन ले और उसपर कड़ी कारवाई करें।

2 . सीएम नीतीश ने कहा की जो भी व्यक्ति सरकार से चोरी छिपे कॉमर्शियल काम कर रहे हैं, वैसे लोगों की पहचान की जाए और उनसे टैक्स वसूला जाए।

3 .सीएम नीतीश ने आदेश देते हुए कहा है की भूमि विवाद को लेकर जिलापदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महीने में एक बार कम से कम मीटिंग करें।

4 .सीएम नीतीश ने आदेश दिया है की सीओ और थानाध्यक्ष सप्ताह में एक बार जमीन विवाद को निपटाने के लिए मीटिंग करें, जो भी व्यक्ति गड़बड़ी कर रहे हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाए।

5 .सीएम ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि अधिकारी राज्य में बेनामी जमीन की पहचान करें।