सहरसा। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 भटौनी पुल के समीप मंगलवार की सुबह बीच सड़क पर बने गढ्डे में तेज रफ्तार से जा रही बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से बसंत शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए। जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक खगड़िया जिला के महेशखुंट झिटकिया का रहने वाला है और वो सहरसा जिला के महिषी भागवतपुर गांव स्थित अपने ससुराल सुबोध मिस्त्री के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान दुर्घअना हो गई। स्थानीय गांव भटौनी एवं भटपुरा के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया।
Tuesday, October 20, 2020
सहरसा:तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त,एक गम्भीर रूप से जख्मी।
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002