Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल/पति के निधन के दो दिन बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, शोक की लहर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 20, 2020

सुपौल/पति के निधन के दो दिन बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, शोक की लहर


सुपौल । करजाईन बाजार में पति के निधन के दो दिन बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र के लोग सन्न रह गए। इस दुखद घटना से बाजार में शोक की लहर छा गई। महेश्वरी सभा करजाईन बाजार के अध्यक्ष श्रीनिवास बिहानी के निधन के ठीक दो दिन बाद उनकी धर्मपत्नी शारदा देवी भी स्वर्ग सिधार गई। दो दिन के अंतराल में एक ही परिवार से दो अर्थियां निकलने से महेश्वरी सभा करजाईन बाजार के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने गहरा शोक जताया है। साथ ही शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शारदा देवी के निधन पर महेश्वरी सभा से जुड़े नारायण प्रसाद शारदा, पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण शारदा, नेमचंद्र शारदा, जयप्रकाश शारदा, सचिन माधोगड़िया, देवेंद्र प्रसाद शारदा, ललित डागा, सुशील सोमनी, स्थानीय मुखिया पूनम पासवान, इंद्रमोहन मिश्र, बल्ली प्रसाद सिंह, कुशेश्वर सिंह, शशि प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष विदेश्वर मरीक, डॉ. रमेश प्रसाद यादव, प्रो. शिवनंदन यादव, प्रवीण कुमार मिश्र, ललन गुरुमैता, तारानंद यादव, हरि नारायण राण, उपेंद्र सहनोगिया, अमरनाथ साह, महेशानंद देव, अमरेंद्र मेहता उर्फ लाल, अनुज गोलछा, संजय गोईत, गोपाल पासवान, डॉ. अनिल कुमार मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, ओमप्रकाश मेहता, सुजीत कुमार, बालाजी सहित बाजार के व्यापारियों ने गहरा शोक जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।