पप्पू यादव ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर छोटी-छोटी दो लाइनें लिखी हैं, जिसको दुर्गा पूजा के दौरान सत्ताधारी गठबंधन के ऊपर हमला माना जा रहा है. मधेपुरा के पूर्व सांसद ने अपने ट्वीट के जरिए हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगने वालों पर प्रहार किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'चुनाव के लिए करो ना, दुर्गा पूजा के लिए डरो ना..., वाह रे सत्ता के भूखे हिंदुत्व के नमू ना'. अपने सामाजिक कार्यों के दम पर विधानसभा चुनाव के मैदान में बतौर सीएम कैंडिडेट उतरे पप्पू यादव का यह तंज परोक्ष रूप से भाजपा गठबंधन को लेकर किया गया माना जा रहा है.
चुनाव के लिए करो नादुर्गा पूजा के लिए डरो ना
वाह रे सत्ता के भूखे हिंदुत्व के नमू ना— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 19, 2020
आपको बता दें कि जाप (लो) के अध्यक्ष पप्पू यादव इन दिनों राजद और एनडीए, दोनों गठबंधनों के घटक दलों पर जमकर हमले कर रहे हैं. मीडिया के साथ बातचीत में वे दोनों गठबंधनों के नेताओं के ऊपर जुबानी हमला करते नजर आते हैं. वहीं, एनडीए से अलग होकर चुनाव मैदान में जेडीयू के खिलाफ ताल ठोंकने वाले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर भी उनकी प्रतिक्रिया चर्चा में रही है. बीते दिनों पप्पू यादव ने चिराग से पूछा था कि वे बताएं कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरे हैं तो भाजपा कैसे अच्छी है. PDA की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब में पप्पू यादव ने चिराग पासवान की पार्टी की 'मुहिम' के पीछे आरएसएस का हाथ बताया था.