Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/शहर में चार जगहों पर नियमित निशुल्क होगी कोरोना की जांच। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 20, 2020

मधेपुरा/शहर में चार जगहों पर नियमित निशुल्क होगी कोरोना की जांच।


मधेपुरा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन ने सदर अस्पताल सहित शहर में चार जगहों पर कोरोना जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां प्रत्येक दिन नि:शुल्क कोरोना की जांच होगी।

सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर सदर अस्पताल सहित शहर के पुरानी बस स्टैंड,सुभाष चौक एवं कर्पूरी चौक पर स्थायी रूप से कोरोना जांच केंद्र स्थापित किया गया है।उक्त जांच केंद्र पर सुबह दस से शाम चार बजे तक प्रत्येक दिन नि:शुल्क कोरोना जांच किया जाता है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध कोरोना संक्रमित कोई भी व्यक्ति केंद्र पर पहुंच अपना जांच करवा सकते है।