जमुई। Land dispute in Jamui : जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र की बेला पंचायत के मानपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में एक पक्ष के गंभीर रूप से जख्मी पिता-पुत्र की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल सत्यनारायण यादव व मनकी देवी को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में नीरू यादव एवं उनके पुत्र राजो यादव शामिल हैं। मृतक के स्वजनों द्वारा खैरा थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। गंभीर रूप से घायल सत्यनारायण यादव की नाजुक स्थिति को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मानपुर गांव के गुलाब यादव एवं नीरू यादव के बीच कई वर्षों से भूमि संबंधी विवाद चल रहा था। न्यायालय में भी वह मामला विचाराधीन था। मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच वह विवाद गाली-गलौज से बढ़ते हुए मारपीट में तब्दील हो गया। उसमें नीरू यादव एवं उनके पुत्र राजो यादव तथा सत्यनारायण उर्फ सातो यादव एवं मनकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों द्वारा घायलों को खैरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने वहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान नीरू यादव एवं उनके पुत्र राजो यादव की मौत हो गई। उन दोनों की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में बेचैनी फैल गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाने की पुलिस ने घटनास्थल व सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की । दोनों मृतकों के शव जब्त कर पुलिस ने उन्हें अंत्य परीक्षण के लिए भेजे। मृतक राजो यादव के एक पुत्र व चार पुत्रियां हैं।