Kosi Live-कोशी लाइव Bihar election 2020: LJP की तीसरी लिस्ट में महिलाओं के साथ मुस्लिम और यादवों को भी जगह। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 20, 2020

Bihar election 2020: LJP की तीसरी लिस्ट में महिलाओं के साथ मुस्लिम और यादवों को भी जगह।


बिहार चुनाव के लिए LJP ने प्रत्याशियों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. LJP ने अपनी आखिरी लिस्ट में 42 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. LJP ने तीनों लिस्ट में सभी वर्गों का ख्याल रखने का प्रयास किया गया है. तीनों लिस्ट में बनिया, सवर्ण और दलित के साथ महिलाओं को भी जगह दी है. टिकट देते हुए पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं पर चिराग ने विश्वास जताया. कई जगह वह बीजेपी नेताओं को भी अपने साथ लाने में कामयाब हुए हैं. तीसरे फेज की नरकटियागंज की सीट पर भाजपा के साथ फ़्रेंडली फ़ाइट है. भाजपा के कई नेताओं को एलजेपी ने टिकट दिया है. अब्दुर रजाक को महिषी से उम्मीदवार बनाया गया है, जो आरजेडी नेता दिवंगत अब्दुल गफ़्फ़ुर के हैं बेटे.

भाजपा नेताओं को लिस्ट में देख JDU खेमे में हड़कंप हैं.

इन्हें मिला टिकट

LJP ने वाल्मीकि नगर विधानसभा से महेंद्र कुमार भारती, नरकटियागंज से नौशाद आलम, सुगौली से विजय प्रसाद गुप्ता, नरकटिया से सोनू कुमार, बाजपट्टी से मो इन्तखाब आलम, हरलाखी से विकास कुमार मिश्रा, बाबूबरही से अमर नाथ प्रसाद, लौकहा से प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, निर्मली से गौतम कुमार, पिपरा से शकुंतला प्रसाद, सुपौल से प्रभाष चंद्र मंजल, त्रिवेऩीगंज से रेणुलता भारती, रानीगंज से परमानंद ऋषिदेव, अररिया से चंद्र शेखर सिंह, ठाकुरगंज से मोहम्मद कलीमुद्दीन, कोचाधामन से हबीबुर्रहमान, अमौर से मनोज कुमार निषाद, कसबा से प्रदीप कुमार दास, रूपौली से शंकर सिंह, धमदाहा से योगेंद्र कुमार और कदवा से चन्द्रभूषण ठाकुर को टिकट दिया गया है.

कोरोना के कारण चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च करने की सीमा सरकार ने 10 प्रतिशत बढ़ाई

बलरामपुर से संगीता देवी, मनिहारी से अनिल कुमार उरांव, बरारी से विभाष चंद्र चौधरी, आलमनगर से सुनीला देवी, बिहारीगंज से विजय कुमार सिंह, सिंघेश्वर से अमित कुमार भारती, मधेपुरा से साकार सुरेश यादव, सोनबरसा से सरिता देवी, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, महिषी से अब्दुररज्जाक, बाहदुरपुर से देवेंद्र कुमार झा, गायघाट से कोमल सिंह, बोचहां से अमर आजाद, सकरा से संजय पासवान, महुआ से संजय सिंह, कल्याणपुर से मोना प्रसाद सुन्देश्वर राम, वारिसनगर से उर्मिला सिन्हा, समस्तीपुर से महेंद्र प्रधान, मोरवा से अभय कुमार सिंह और सरायरंजन से अभास कुमार झा को टिकट दिया गया है.