इन्हें मिला टिकट
LJP ने वाल्मीकि नगर विधानसभा से महेंद्र कुमार भारती, नरकटियागंज से नौशाद आलम, सुगौली से विजय प्रसाद गुप्ता, नरकटिया से सोनू कुमार, बाजपट्टी से मो इन्तखाब आलम, हरलाखी से विकास कुमार मिश्रा, बाबूबरही से अमर नाथ प्रसाद, लौकहा से प्रमोद कुमार प्रियदर्शी, निर्मली से गौतम कुमार, पिपरा से शकुंतला प्रसाद, सुपौल से प्रभाष चंद्र मंजल, त्रिवेऩीगंज से रेणुलता भारती, रानीगंज से परमानंद ऋषिदेव, अररिया से चंद्र शेखर सिंह, ठाकुरगंज से मोहम्मद कलीमुद्दीन, कोचाधामन से हबीबुर्रहमान, अमौर से मनोज कुमार निषाद, कसबा से प्रदीप कुमार दास, रूपौली से शंकर सिंह, धमदाहा से योगेंद्र कुमार और कदवा से चन्द्रभूषण ठाकुर को टिकट दिया गया है.
कोरोना के कारण चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च करने की सीमा सरकार ने 10 प्रतिशत बढ़ाई
बलरामपुर से संगीता देवी, मनिहारी से अनिल कुमार उरांव, बरारी से विभाष चंद्र चौधरी, आलमनगर से सुनीला देवी, बिहारीगंज से विजय कुमार सिंह, सिंघेश्वर से अमित कुमार भारती, मधेपुरा से साकार सुरेश यादव, सोनबरसा से सरिता देवी, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, महिषी से अब्दुररज्जाक, बाहदुरपुर से देवेंद्र कुमार झा, गायघाट से कोमल सिंह, बोचहां से अमर आजाद, सकरा से संजय पासवान, महुआ से संजय सिंह, कल्याणपुर से मोना प्रसाद सुन्देश्वर राम, वारिसनगर से उर्मिला सिन्हा, समस्तीपुर से महेंद्र प्रधान, मोरवा से अभय कुमार सिंह और सरायरंजन से अभास कुमार झा को टिकट दिया गया है.