Kosi Live-कोशी लाइव बड़ी खबर/Bihar Crime News: प्रेम प्रसंग में युवक को हाथ-पैर बांधकर बाइक से घसीटा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 20, 2020

बड़ी खबर/Bihar Crime News: प्रेम प्रसंग में युवक को हाथ-पैर बांधकर बाइक से घसीटा


गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया और इसके बाद रस्सी से उसका हाथ-पैर बांध कर बाइक से उसे घसीटा। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर गंभीर रूप से घायल युवक को खेत में फेंक कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी होने पर खेत में पहुंचे स्वजनों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

युवक नहीं मिला तो दोस्त को बाइक से घसीटा

बताया जाता है कि गोपलामठ गांव निवासी विशाल कुमार के एक दोस्त का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात की जानकारी होने पर युवती के घर के लोग उक्त युवक को खोजने लगे। लेकिन, वह नहीं मिला। युवक के नहीं मिलने पर युवती के स्वजन युवक के दोस्त विशाल कुमार की तलाश करते हुए गोपलामठ पहुंच गए तथा खेत की तरफ जा रहे विशाल कुमार को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद विशाल का हाथ-पैर रस्सी से बांध कर उसे बाइक में बांधकर कुछ दूर तक घसीटते ले गए।

बाइक से घसीटने पर युवक हुआ गंभीर

विशाल का हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसे बाइक में बांधकर ले जाने के दौरान युवती के स्वजन उसके दोस्त के बारे में पूछते रहे। मारपीट तथा बाइक से घसीटने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद विशाल को खेत में ही छोड़ कर हमलावर फरार हो गए। जहाँ वह काफी समय तक पड़ा रहा। हमलावरों के फरार होने के बाद खेत की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी युवक के स्वजनों को दी। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में हुई, बात जंगल में आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलने के बाद स्वजन तुरंत खेत मेंं पहुंचे। वहां से स्वजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।