Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा:बाइक चोरी की घटना से शहरवासी परेशान, प्रतिदिन औसतन 1 बाइक की हो रही है चोरी। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 19, 2020

सहरसा:बाइक चोरी की घटना से शहरवासी परेशान, प्रतिदिन औसतन 1 बाइक की हो रही है चोरी।

सहरसा, शहरी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही है। हर रोज बदमाश कहीं न कहीं से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। शहर में कुछ खास जगह जैसे सब्जी मंडी, डाक्टर के क्लिनिक, कचहरी चौक, हवाई अड्डा आसपास लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही है। घरों से भी बाइक चोरी हो जाती है। बढ़ती बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के कारण लोग दहशत में है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से बाइक चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ।

सहरसा, सदर थाना क्षेत्र कायस्थ टोला निवासी संतोष कुमार की बाइक चोरी हो गई ।उन्होंने बताया कि बाइक बीआर 19 एन 3268 मेरे घर से चोरी हो गई ।वहीं गम्हरिया निवासी सुमन कुमार सिंह की बाइक बीआर 43 आर 4976 उसके बहन के संतनगर स्थित आवास से चोरी हो गई। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ।


बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस की नही नियंत्रण

बाइक चोरी;15 अक्टूबर 2020 

मधेपुरा जिले के हसनपुर निवासी मिथिलेश कुमार की बाइक चोरी हो गई ।पीड़ित ने बताया कि वह कार्य के लिए व्यवहार न्यायालय सहरसा आया था। बाइक बाहर लगी हुई थी। जहां से चोरी हो गई ।पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


बाइक चोरी: 12अक्टूबर 2020

सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक निवासी पंचु सिंह की बाइक चोरी हो गई।पीड़ित ने बताया कि वह बाइक निज आवास से चोरी हो गई। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ।शहर में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। हर महीने औसतन दो दर्जन बाइक चोरी की घटना थाना में दर्ज होती है। लगातार बढ़ रही घटनाओं की वजह से लोगों में दहशत है। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।


बाइक चोरी: 10 अक्टूबर 2020

सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 34 कैलाश पुरी स्थित एक घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई

पीड़ित सौरबाजार थाना क्षेत्र निवासी मिथुन कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बाइक चोरी: 9 अक्टूबर 2020

सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के आरएम कालेज परिसर से नवहट्टा निवासी शिवदेव पंडित की बाइक चोरी हो गई ।पीड़ित कालेज काम से गया था। जिस दौरान उसकी एसप्लेंडर बाइक बीआर 19 क्यू 8976 चोरी हो गई ।पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ।


बाइक चोरी : 6 अक्टूबर 2020


सदर थाना क्षेत्र गंगजला वार्ड 15 निवासी मो मुख्तार की बाइक दरवाजे से चोरी हो गई। पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर बीआर 19 एफ 8758 बरामदगी की मांग की है ।


बाइक चोरी : 6 अक्टूबर 2020


सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी वार्ड 32 निवासी विनय प्रसाद सिंह की बाइक घर से चोरी हो गई ।पीड़ित ने बताया कि मेरी हीरो होंडा सिटी डिलक्स बाइक बीआर 34 बी 2023 आवासीय परिसर में लगी हुई थी। जहां से चार सितंबर की रात बाइक चोरी हो गई ।पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है ।