पतरघट ओपी क्षेत्र के टेकनमा कपसिया मार्ग पर मंगलवार की सुवह 8 बजे के करीब पुलिया के समीप एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने पतरघट पुलिस को चुनौती देते कपसिया अपने ससुराल आ रहे एक युवक को पैर में गोली मारकर जख्मी करते बाइक लूटने का प्रयास किया। अरार ओपी क्षेत्र के बभनगमा निवासी अजीत कुमार पिता नरसिंग मुखिया को जख्मी हालत में पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया। पीएचसी में जख्मी अजीत कुमार ने बताया कि बदमाशों का बिरोध करने पर पैड़ में गोली मारकर जख्मी करते उनका मोबाइल सहित एक हजार नगदी लूटकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पतरघट पुलिस बदमाशों का पिछा किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ओपी क्षेत्र में बदमाशों के बीच पतरघट पुलिस का खौप समाप्त हैं। लोगों बीच चर्चा हैं कि पुलिस गस्ती के नाम पर खानापुरी होने से इन दिनों ओपी क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी होने से लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है।
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002