Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/मास्क पहनना सबके लिए आवश्यक,मास्क पहनते समय जरूरी है कुछ बातों पर ध्यान देना,जानिए - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 22, 2020

मधेपुरा/मास्क पहनना सबके लिए आवश्यक,मास्क पहनते समय जरूरी है कुछ बातों पर ध्यान देना,जानिए

मास्क पहनना सबके लिए आवश्यक

मास्क पहनते समय जरूरी है कुछ बातों पर ध्यान देना

अगर मास्क गीला हो जाए तो बदल लें।

मधेपुरा 22 सितम्बर, इस कोरोना वैश्विक महामारी के दिनों-दिन बढ़ते संक्रमण और बदलते स्वरूप के समय में जब भी आप घर से बाहर निकलें तो मास्क आवश्य पहनें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग अत्यन्त आवश्क है। मास्क के उपयोग के साथ-साथ हाथों को समय-समय पर सेनटाईज करना एवं शारीरिक दूरी का पालन भी आवश्यक है।

शहर में मास्क का उपयोग करते बहुत सारे लोग दिखाई पड़ जाते हैं लेकिन उनके द्वारा मास्क का उपयोग इस लापरवाही के साथ किया जाता है कि मास्क पहनना न पहनने के बराबर हो जाता है।

सिविज सर्जन डाॅ सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव कहते हैं कि कोरोना का संक्रमण चेहरे पर हाथ लगाने, नाक एवं मुंह के माध्यम से शरीर में पहुँचता है। ऐसे में यदि हम थोडी से सावधानी बरतें तो संक्रमण से बचाव से संभव है। नाक एवं मुंह के पास संक्रमण हाथ से ही पहुँचता है इसलिए हाथों का समय-समय पर सेनटाईजेशन या साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को धोना जरूरी है। ऐसा करने से हाथ संक्रमण मुक्त रहेंगे और हाथों के माध्यम से मुंह एवं नाक के माध्यम से कोरोना संक्रमण पर रोक लगायी जा सकेगी।

मास्क का जरूर इस्तेमाल करें- सिविल सर्जन

घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग बेहद जरूरी है। मास्क के उपयोग पर बल देते हुए सिविल सर्जन महोदय निम्न बातों का ध्यान देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

मास्क को जब भी अनफोल्ड करें तो ध्यान रखें कि मास्क के दोनों हिस्से एक दूसरे से अलग रहें।

मास्क कुछ इस तरह पहनें कि आपका मुंह एवं नाक पूरी तरह ढ़क जाये।

मास्क के उपयोग के समय उसे बार-बार छुने से बचें।

मास्क को कभी गले से न लटकायें।

मास्क गीला हो जाये तो इसे बदल लें।

इस्तेमाल किये गये मास्क का दूबारा उपयोग न करें।
उपयोग में लाये गये मास्क को हमेशा बन्द कुड़ेदान में डालें।

मास्क को हटाते समय शरीर के किसी दूषित हिस्से को न छुएं।
मास्क हटाने के बाद अपने हाथ को साबुन पानी से धोएं या फिर सेनटाईज करें।