खगड़िया। महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर नवटोलिया बन्नी के निकट रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक टेम्हा बन्नी निवासी बटन मंडल के 27 वर्षीय पुत्र अखिलेश मंडल की मौत हो गई। अखिलेश बाइक से खगड़िया की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर को वह ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर के धक्के से वह गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महेशखूंट पुलिस मौके पर पहुंची और चालक सह ट्रैक्टर मालिक गौछारी निवासी अमरेंद्र चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है।
Monday, September 14, 2020
खगड़िया/ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002