खगड़िया। चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसवा पंचायत के शिशवा शिव मंदिर के समीप रविवार को संध्या चेकिग के दौरान चौथम पुलिस ने एक देसी पिस्तौल व तीन जिदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक बनकट्टी निवासी चंदन कुमार व निर्मल उर्फ नीतीश यादव बताया जा रहा है। चौथम थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि चेकिग के दौरान दोनों एक बुलेट मोटरसाइकिल से थ्रीनट व गोली के साथ बंगलिया गांव जा रहे थे। बुलेट को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है।
Monday, September 14, 2020
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002