Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।बाइक चोर गिरोह के दो युवक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 22, 2020

सुपौल।बाइक चोर गिरोह के दो युवक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने सोमवार की रात गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा और चोरी की बाइक भी बरामद किया है। पुलिस को उम्मीद है कि चोर गिरोह के सदस्यों के पकड़ में आने के बाद चोरी गई और भी बाइक बरामद हो सकती है। पुलिस के हत्थे चोर गिरोह का सदस्यों में भेलाही का रहने वाला सूरज और विजय कुमार है।

बताया जा रहा है कि भेलाही निवासी अनिल कामत की ग्लैमर बाइक 19 जुलाई की रात घर से चोरी हो गई। पीड़ित बाइक मालिक ने इसकी शिकायत सदर थाना में की और मोहल्ले के ही दो युवकों पर शंका जताया। सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि शंका के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई। जांच में पता चला कि दोनों युवक घर से गायब है। इसके बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन पर चोरी गई बाइक का पता लगाने में जुट गई। इसके बाद पुलिस हरदी में घेराबंदी की तो मंदिर परिसर के पास से दोनों को चोरी की बाइक बीआर 50 ए 4507 के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।