Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया/60 वर्षीय व्यक्ति बिजली के करंट लगने से गंभीर रूप से हुए जख्मी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, July 21, 2020

खगड़िया/60 वर्षीय व्यक्ति बिजली के करंट लगने से गंभीर रूप से हुए जख्मी

खगड़िया बेलदौर प्रखंड क्षेत्र पचौत पंचायत के भरना गांव निवासी गंगा मंडल के 60 वर्षीय व्यक्ति को बिजली के करंट लगने से गंभीर रूप से मूर्छित हो गया।


रिपोर्टर रतुल कुमार ठाकुर

खगड़िया बेलदौर प्रखंड क्षेत्र पचौत पंचायत के भरना गांव निवासी गंगा मंडल के 60 वर्षीय व्यक्ति को बिजली के करंट लगने से गंभीर रूप से मूर्छित हो गया। आनन-फानन में राही मुसाफिर ने उसे बेलदौर पीएचसी ले गया, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पचौत पंचायत के भरना गांव निवासी गंगा मंडल के 60 वर्षीय पुत्र धनेश्वर मंडल के रूप में पहचान हुआ। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति अपने गांव से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। उक्त व्यक्ति बेलदौर बस स्टैंड के समीप एक हार्डवेयर दुकान के समीप खरा था, इसी दौरान चदरा में हाथ सट जाने के कारण करंट लग गई। जिनसे वह मूर्छित हो गया, राही मुसाफिरों ने मूर्छित अवस्था में देख, उक्त व्यक्ति को पहले बस स्टैंड के समीप ही प्राथमिक उपचार किया।तब प्राथमिक उपचार करने के बाद राही मुसाफिर ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर ले गया, जहां इलाज रत है।